Tecno Spark 30C ग्लोबली हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ जानें डिटेल्स – Tech Uttam

Tecno Spark 30C : टेक्नो कंपनी के द्वारा एक बार फिर से पूर्व मॉडल को अपग्रेड कर दिया है और भारतीय मार्केट में टेक्नो का यह नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है इस स्मार्टफोन का नाम टेक्नो कंपनी के द्वारा Tecno Spark 30C दिया गया है यह फोन में कई दमदार फीचर्स शामिल किया गया है जो इस फोन को और भी खूबसूरती को बढ़ाता है इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 5000mAH की दमदार बैटरी दिया गया है लिए इस स्मार्टफोन का डिटेल्स जानते हैं।

Tecno Spark 30C Camera

Tecno Spark 30C Camera क्वालिटी की बात करें तो टेक्नो कंपनी के द्वारा इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल एलईडी फ्लैश और इसके साथ में 50 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लेक्स के साथ-साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है यह स्मार्टफोन कैमरा के लिए भी काफी बेहतर माना जा रहा है।

Tecno Spark 30C बैटरी और चार्जिंग?

Tecno Spark 30C Battery : टेक्नो कंपनी के द्वारा इस स्मार्टफोन में पावरफुल बैटरी दी गई है जो 5000mAH इसके साथ ही साथ टेक्नो कंपनी के द्वारा इस स्मार्टफोन को चार्जिंग सपोर्ट के लिए 18 वाट का फास्ट चार्जिंग दिया गया।

Tecno Spark 30C Display

Tecno Spark 30C Display : टेक्नो कंपनी का स्मार्टफोन में डिस्प्ले की बात करें तो 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो एलसीडी है इसके साथ में इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है इसमें 720 गुना 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ में मिलेगा साथी फ्रंट में पंच होल का डिजाइन भी दिया गया है।

इसके अलावा स्मार्टफोन में Mediatek Helio G81 चीपेस्ट डिसकस दिया गया जो की टेक्नो यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देता है आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन में रैम और स्टोरेज कितना दिया गया है।

Tecno Spark 30C

Tecno Spark 30C RAM Storage कितना है?

Tecno Spark 30C 5G Smartphone में कंपनी की ओर से यह स्मार्टफोन चार स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जहां की 8GB रेम प्लस 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज इसके साथ ही 8GB तक आप इसे बढ़ा सकते हैं जिससे कि कल 16GB तक पावर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Tecno Spark 30C 5G स्मार्टफोन में अन्य क्या-क्या फीचर्स शामिल है?

टेक्नो का 5G स्मार्टफोन में अन्य फीचर्स की बात करें तो टेक्नो कंपनी के द्वारा इस डिवाइस में वांटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है साथ में डुएल स्पीकर साउंड जिससे कि पानी और धूल से इस फोन को बचाया जा सके इसके साथ ही देखने का इस स्मार्टफोन में आईपी 54 रेटिंग दिया गया है जिस की वेट और पायलट टच को भी कंट्रोल किया जा सकता है साथ में ड्यूल सिम 4G वाई-फाई ब्लूटूथ जैसे फीचर्स शामिल है इसके अलावा ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर आधारित रखा गया है लिए इस स्मार्टफोन का कीमत जानते हैं।

Tecno Spark 30C Price

Tecno Spark 30C Price : टेक्नो का स्मार्टफोन की कीमत की बात किया जाए तो टेक्नो का फोन 4 स्टोरेज में आया है जहां की 4GB प्लस 128 बीबी 6 जीबी प्लस 128GB 4G प्लस 256 बीबी 8 जीबी प्लस 256 जीबी वेरिएंट में शामिल है कंपनी के द्वारा इस स्मार्टफोन को अरबी ब्लैक और मैजिक स्क्रीन ऑर्बिट व्हाइट जैसे रंगों में शामिल किया गया है इस स्मार्टफोन की कीमत की बात किया जाए तो अभी तक कंपनी की ओर से आधिकारिक रूप से कीमत की घोषणा नहीं की गई है अधिक जानकारी के लिए आप टेक्नो के आधिकारिक वेबसाइट www.tecno-mobile.com पर जा सकते हैं ।

सारांश : इस आर्टिकल में टेक्नो कंपनी के द्वारा लांच होने वाली टेकनो स्पार्क फोन के बारे में बताया गया है कंपनी के द्वारा क्या-क्या फीचर्स दिया गया है इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है उम्मीद है टेक्नो का यह स्मार्टफोन भी आपको काफी पसंद आएगी क्योंकि कंपनी के द्वारा इस स्मार्टफोन को कई फीचर्स को काफी बेहतर करके लॉन्च किया गया है।

Read More : Vivo T3 Ultra 5G भारत में लॉन्च इस दिन, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ मिलेगी 5500mAh की बैटरी : Tech Uttam

My name is Uttam Kumar, from Gaya Bihar (I have been active for 5 years, have experience ranging from electronics to digital media, have a keen eye on information related to automobiles and smartphones. I am keenly interested in providing information related to smartphones for my readers. I keep bringing articles in simple language Tech Uttam keeps you at the forefront, I try to provide good content and latest updates to my readers. You can contact me directly at ramkumar6204164@gmail.com

Leave a Comment